Punjab: सीएम चन्नी और सिद्धू आमने-सामने, करतारपुर साहिब नहीं ले जाने पर नाराज हुए कांग्रेस अध्यक्ष

चंडीगढ़। (Punjab) पंजाब सरकार और कांग्रेस संगठन के बीच का कलह एक बार फिर सामने आया है, इस बार करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू फिर से आमने-सामने आ गए हैं. पंजाब सरकार की ओर से गृह मंत्रालय से पहले जत्थे में 50 लोगों को साथ ले जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन सीएम कुछ करीबी कैबिनेट मंत्रियों और उनके परिवार के साथ करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे और सिद्धू को छोड़ दिया.
गुरुपर्व के अगले दिन यानी की 20 नवंबर को मिली करतारपुर साहिब जाने की अनुमति
(Punjab) सिद्धू को बताया गया कि उन्हें गुरुपर्व के अगले दिन यानी की 20 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति मिली है जबकि सिद्धू सीएम के डेलिगेशन के साथ जाने को लेकर पूरी तैयारी कर चुके थे और काफी उत्साहित भी थे. सिद्धू अब इसी पूरी घटना के बाद नाराज हो गए हैं.
कांग्रेस आलाकमान के सामने जाहिर कर सकते हैं नाराजगी
इससे पहले सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम के साथ जाने की अनुमति नहीं मिलने पर कहा था कि पंजाब (Punjab) सरकार उन्हें इसलिए साथ नहीं ले गई क्योंकि अगर सिद्धू जाते तो सबका ध्यान सीएम की जगह उन्हीं पर रहता. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान के सामने भी अपनी नाराजगी जाहिर कर सकते हैं.